भारत के 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीएसएफ के जवानों ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तानी सैनिकों को ललकारा. वहीं 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी (Beating the Retreat Ceremony) में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय का नारे' लगाए.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-wagah border) पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन साल 1959 से हो रहा है. इसमें टकराव के मौके पर भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन किया जाता है. इस मौके पर भारतीय (BSF) बीएसएफ जवान और पाक रेंजर्स (Pak Rangers) मार्च करके एक-दूसरे को ललकारते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की शक्ति और संस्कृति...खूबसूरत झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध