74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) सबसे पहले वॉर मेमोरियल (War Memorial) गए और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Minister of State for Defense Ajay Bhatt), सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) समेत तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए. पीएम केसरिया और पीले रंग का राजस्थानी साफा (Rajasthani Turban) पहने हुए थे. उनके साफे पर हरे और नीले रंग का डिजाइन भी नजर आया.
इसे भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और गणतंत्र दिवस के मौकों पर पीएम मोदी की पोशाक की खूब चर्चा होती है. हर बार वो अलग अंदाज में नजर आते हैं.