भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों के साथ ही अन्य जगत की हस्तियों ने भी लोगों को बधाई दी है. नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को शुभकामनाएं दीं.
ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने वालों में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन भी शामिल रहीं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा परेड की गई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई... राष्ट्र की एकता, सामर्थ्य और विविधता का प्रतीक गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए देश के संविधान के प्रति समर्पित और गर्वित होने का अवसर है."