Republic Day 2022: बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) समारोह के रिहर्सल के दौरान दौरान राष्ट्रपति भवन पर 1,000 मेड इन इंडिया ड्रोन से लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया. इस दौरान आसमान में ड्रोन फोर्मेशन से बनी अनूठी आकृतियों ने हर किसी का मान मोह लिया. 1000 ड्रोन ने अलग-अलग आकृतियां बनाई और आसमान में अद्भुत नजारा पेश किया. विजय चौक जगमगाता हुआ दिखाई दिया. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी खुश नजर आए.