Republic Day Celebrations 2023: 26 जनवरी के दिन इस बार क्या-क्या होगा पहली बार? झटपट जान लीजिए

Updated : Jan 27, 2023 19:41
|
Mukesh Kumar Tiwari

Republic Day Celebrations 2023: गणतंत्र दिवस 2023 में बहुत कुछ नया यानी पहली बार होने जा रहा है. इस बार 26 जनवरी की परेड से लेकर सेलिब्रेशन कार्यक्रम में क्या क्या होने वाला है, आइए जानते हैं editorji हिन्दी पर... 

खत्म होगा VIP कल्चर : इस बार परेड में VIP कल्चर खत्म होता दिखाई देगा. भारत सरकार ने स्पेशल ऑफिशियल इनवाइटिज (Special Official Invites) के लिए सामने की पंक्ति आरक्षित करने का निर्णय लिया है. सामने की इस पंक्ति में श्रमजीवी और उनके परिवार, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के कार्य में जुटे मजदूर, कर्तव्य पथ का रखरखाव करनेवाले कार्यकर्ता और दूसरे सामुदायिक सदस्य, जैसे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता बैठेंगे.

कर्तव्य पथ पर पहली परेड : सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ (Kartavya Path) कर दिया गया है. सितंबर 2022 में ऐसा हुआ. ऐसे में पहली बार परेड कर्तव्य पथ पर निकलेगी.

परेड के टिकट कम किए गए : गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में टिकटों की संख्या 45 हजार से घटाकर 32 हजार कर दी गई है. ऑनलाइन और ऑफलाइन 32 हजार टिकट ही बेचे गए. ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा www.aamantran.mod.gov.in पर दी गई. टिकट की कीमत 20, 100 और 500 रुपए रखी गई. गणतंत्र दिवस परेड की टिकट ऑफलाइन मोड में सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से खरीदी जा सकती है.

दिल्ली मेट्रो में फ्री राइड : गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ जाने वालों  को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बड़ा तोहफा दिया है. मेट्रो समारोह में शामिल होने वाले लोगों को फ्री यात्रा के लिए कूपन दिया जाएगा.

ई टिकट वाले लोग मेट्रो में फ्री यात्रा कर पाएंगे. ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक मेट्रो स्टेशन से टिकटों (कूपनों) को ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें वास्तविक ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट दिखाना होगा.

इसके बाद वे केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) या उद्योग भवन (Udyog Bhawan) या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) से निकलकर गणतंत्र दिवस स्थल यानी कर्तव्य पथ पर पहुंच सकते हैं. 

ये टिकट (कूपन) 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच में यात्रा के लिए ही जारी किए जाएंगे. इन टिकटों (कूपन) को दिखाकर बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी 2023 को दोपहर 02:00 बजे तक के लिए ही होगी.

बीटिंग रिट्रीट के 10% टिकट आम लोगों के लिए : बीटिंग रिट्रीट (Beating retreat) समारोह की टिकट आम जनता के लिए 10 फीसदी ही अवेल की गई हैं.

लाल किले पर खास कार्यक्रम : लाल किले (Red Fort) पर अलग अलग राज्यों के व्यंजन और संस्कृति का प्रदर्शन होगा.

मिस्र के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि : मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (President of Egypt, Abdel Fattah El-Sisi) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. मिस्र से ही 120 लोगों का दस्ता भी परेड में शामिल होगा.

रेल मंत्रालय की झांकी नहीं दिखेगी : इस बार ज्यादा झांकियों का विषय 'नारी शक्ति' पर आधारित है. इस बार परेड में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की झांकी नहीं दिखाई देगी.

कोलकाता की झांकी में दुर्गा पूजा, असम में बोरफुकन : राज्य की झांकी की बात करें तो कोलकाता की झांकी में दुर्गा पूजा को दर्शाया जाएगा. असम की झांकी में पौराणिक अहोम सेनापति लचित बोरफुकन (Lachit Borphukan) एवं प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दिखाई देंगे. 

हरियाणा की झांकी में 'विराट' कृष्ण : इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल (International Gita Festival) इस साल के गणतंत्र दिवस परेड के लिए हरियाणा की झांकी का विषय रखा गया है. इसमें भगवद गीता में वर्णित श्री कृष्ण भगवान की एक 'विराट प्रतिमा' को शामिल किया जाएगा.

ये भी देखें- Republic Day: 26 जनवरी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स, जो हर भारतीय के लिए जानना है ज़रूरी

IndiaRepublic Daycelebrationparade

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?