Republic Day Parade: भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश के हर राज्यों में गणतंत्र दिवस का जश्न देखने को मिला. पटना, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, भुवनेश्वर और चेन्नई में वहां के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) ने झंडा फहराया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने गृह निवास में फहराया झंडा. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने भुवनेश्वर में तिरंगा फहराया. CM नवीन पटनायक ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने चेन्नई में तिरंगा फहराया. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: कॉकपिट से देखिए गणतंत्र दिवस परेड LIVE, फाइटर जेट्स ने दिखाई धमक