दिल्ली मेट्रो ने गणतंत्र दिवस परेड देखने कर्तव्य पथ जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए अहम घोषणा की है. DMRC ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 26 जनवरी को सभी रूट्स पर तड़के चार बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी.
इस बयान के मुताबिक, जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होंगे, उन्हें स्टेशनों पर सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर कूपन जारी हो जाएंगे लेकिन ये लोग सिर्फ इन कूपन का इस्तेमाल करके केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन से बाहर निकल सकेंगे.
कहा गया कि, सुबह छह बजे तक प्रत्येक 30 मिनट पर मेट्रो रेल की सुविधा होगी और फिर पूरे दिन के लिए ये सर्विस सामान्य रहेगी. DMRC की मानें तो पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन में लगातार अहम घोषणाएं भी होंगी.
Air India पर DGCA ने लगाया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला