Republic Day Foreign Chief Guest: भारत ने 2023 में गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Egyptian President Abdel Fattah el-Sisi) को आमंत्रित किया है. दोनों देशों ने इस साल राजनयिक संबंधों (diplomatic relations) की 75वीं वर्षगांठ मनाई है. अल सीसी 2014 से मिस्र के राष्ट्रपति हैं. पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मिस्र यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात की थी.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए विजेंदर , राहुल ने ट्वीट की फोटो
बतादें कि मिस्र अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 68 साल के सिसि गणतंत्र दिवस समारोह में भारत आने वाले पहले मिस्र के नेता होंगे. दो सालों के बाद गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी मेहमान को बुलाने की तैयारी है. कोविड महामारी की वजह से 2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी नेता राजकीय मेहमान के तौर पर नहीं आ पाया था.