हर साल की तरह लोकतंत्र का त्योहार यानी गणतंत्र दिवस(Republic Day) 26 जनवरी को मनाया जाएगा. इस बीच 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां जारी हैं. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड9Republic Day Parade 2023) के लिए VIP सीटों में कटौती की है. इसी के साथ ही जनता के लिए भी सीटों की संख्या आवंटित कर दी गई है.
रक्षा सचिव गिरधर अरमाने(Girdhar Armane) ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों की भागीदारी को बढाने के लिए टिकटों की ब्रिकी ऑनलाइन की जा रही है और बैठने की कुल क्षमता 45 हजार में से घटाकर 32 हजार सीटों तक सीमित की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Espionage Network: वित्त मंत्रालय की जासूसी कर रहा था कर्मचारी! दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि देश के 74 वें गणतंत्र दिवस पर सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों का महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से आगाज होगा और ये 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि यानी शहीद दिवस को संपन्न होंगे.