पूरे देश में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी को तिरंगे की रंग वाली लाइटों से सजाया गया.
राष्ट्रपति भवन के बाहर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन्स ने अलग अलग फॉर्मेशन बनाकर 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया.
वहीं मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश विधानसभा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. अटारी-वाघा बॉर्डर को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
इसके अलावा बेंगलुरु का सुवर्ण विधान सौधा गणतंत्र दिवस से पहले लेजर लाइट से जगमगा रहा है. इस नजारे को देखने के लिए वहां काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सचिवालय, पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस और अन्य सरकारी भवन तिरेंगे की रोशनी में जगमगाती नजर आयी.
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी नगर निगम ऑफिस को गणतंत्र दिवस से पहले सुंदर तरीके से सजाया गया है.