गुरुवार को गणतंत्र दिवस (republic day) के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान देश की सैन्य ताकत, नारी शक्ति और अलग अलग राज्यों की संस्कृति को दर्शाती भव्य झांकियां निकाली गई. 74वें गणतंत्र दिवस परेड (republic day parade) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (central armed police force)की झांकी में 'नारी शक्ति' को दिखाया गया. नौसेना और वायुसेना ने देश की ताकत को दिखाया.
ये भी पढ़ें : Republic Day Parade 2023 : गणतंत्र दिवस पर गरजा भारत का वार पावर... ब्रह्मोस, अर्जुन और आकाश की गूंज
नौसेना की ब्रास बैंड ने 'जय भारती' की धुन पर कर्तव्य पथ पर मार्च किया. पहली बार कर्तव्य पथ पर मिस्त्र के सशस्त्र बलों के संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल ने परेड में हिस्सा लिया. नौ मोटरसाइकिलों पर 'मानव पिरामिड' बने 33 डेयर डेविल्स की शानदार तस्वीरें भी सामने आईं. राज्यों की बात करें तो केरल की झांकी में नारी शक्ति, झारखंड की झांकी में देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, यूपी की झांकी में अयोध्या में दीपोत्सव की झलक दिखी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, असम, हरियाणा, बंगाल समेत अन्य राज्यों की रंगारंग और खूबसूरत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.