Republic Day Parade: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में इसकी धूम है. लेकिन दिल्ली के राजपथ (India showed strength at Rajpath) में मानों देश का हर रंग उतर आया हो. राजपथ में कई दिलकश नजारे देखने को मिले. पहले जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, वहीं इसके बाद भारतीय एयरफोर्स (Indian air force) की ताकत देखने को मिली. इस फ्लाई पास्ट में राफेल, सुखोई, जैगुआर (Rafael, Sukhoi, Jaguar), एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा विमान शामिल हुए. राजपथ के ऊपर जब एयरफोर्स के लड़ाकू विमान आए तो पूरा आसमान गूंजने लगा. इन विमानों के कॉकपिट में कैमरे लगाए गए थे, जिनसे आसमान में उड़ते बाकी विमानों की तस्वीरें ली गईं.
यह भी पढ़ें: Republic Day: देश के हर राज्य में दिखा गणतंत्र दिवस का जश्न, मुख्यमंत्रियों ने फहराए झंडे
सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन MK-I और एपीसी टोपैज ने गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लिया. इसके अलावा स्वदेश में बनी होवित्जर एमके-I गन भी परेड में शामिल हुई.
गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है. इसके बाद अर्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस और अन्य सैन्य टुकड़ों ने राजपथ पर मार्च किया.
UP की एक खास झांकी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी लोगों को करवाए. इस झांकी को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उत्तराखंड स्थित हेमकुंठ साहिब की झांकी देखने लायक थी, जिसमें डोबरा चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को भी दिखाया गया. हरियाणा की झांकी में खेलों को सबसे ऊपर दिखाया गया. क्योंकि हर बार खेलों में हरियाणा नंबर वन रहा है.
देश की पहली महिला राफेल जेट पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना की झांकी में हिस्सा लिया. वह भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं.