गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अलग अंदाज में नजर आए. प्रतीकों की राजनीति को लेकर चर्चा में रहने वाले PM ने इस बार उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहना था. उनकी टोपी पर उत्तराखंड का राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था. लोग इसे चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं कि क्योंकि दोनों ही राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
दरअसल साल 2015 से लेकर अब तक PM मोदी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर अपनी अल-अलग वेशभूषा को लेकर चर्चा में रहते हैं. तकरीबन हर बार उन्होंने अपने साफा और पगड़ी का रंग बदला है और उसके जरिये बड़े संकेत देने की कोशिश की है. पिछले साल 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने जामनगर के शाही परिवार द्वारा उपहार में दी गई 'हलारी गड़ी' को पहना था.
इससे पहले साल 2020 के गणतंत्र दिवस पर उन्होंने केसरिया रंग का 'बंधेज' का साफा बांधा था. साल 2019 में उन्होंने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी. साल 2018 में रंग-बिरंगी पगड़ी, साल 2017 में गुलाबी, साल 2016 में जब फ्रांस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे तो उन्होंने पीली और साल 2015 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि थे तो उन्होंने राजस्थानी रंग-बिरंगी पगड़ी पहनी थी