गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ थे. नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. नेशनल वॉर मेमोरियल के बाद पीएम मोदी कर्तव्य पथ पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कर्तव्य पथ पर मौजूद रहे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी थी. X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘‘देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जय हिंद!’’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस अवसर पर उन्हें भारत के लोगों के बीच होने की खुशी और गर्व है. मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं, आपके साथ होने पर खुशी और गर्व है... आइये, जश्न मनाते हैं!’’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बृहस्पतिवार को जयपुर में ली गई एक सेल्फी भी साझा की. बता दें कि मैंक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं.
Republic Day: PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने दी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं