मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) मंगलवार 24 जनवरी को शाम को दिल्ली पहुंच गए.एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत में 26 जनवरी के मौके पर
मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड (Republic day parade) में शामिल होंगे.साथ ही वे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.मिस्र के राष्ट्रपति के साथ उनका पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है.
ये भी देखें: श्रद्धा मर्डर मामले में करीब 7 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर, फिर आफताब ने चली चाल
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक,बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस पर
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. भारत ने अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान मिस्र को 'अतिथि देश' के रूप में भी आमंत्रित किया है.
ये भी देखें: कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 9 की मौत कई अन्य घायल