Republic Day: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड (Republic Day Parade) के आयोजन के दौरान करीब 6 हजार जवानों को सुरक्षा (Security) के लिए तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और NSG शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Congress अब 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा के जरिए साधेगी बीजेपी पर निशाना! घर-घर पहुंचेगी राहुल की चिट्ठी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में कम से कम 65,000 लोग शामिल होंगे. केवल पास और टिकट खरीदारों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. कर्तव्य पथ की लगातार निगरानी के लिए 150 CCTV कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन रोधी टीम तैनात किया गया है. परेड रूट के आसपास सभी ऊंची इमारतों को 25 जनवरी शाम से ही बंद कर दिया गया है. इसके अलावा बुधवार रात से ही दिल्ली में भारी वाहनों की और आज सुबह 4 बजे से ही परेड रूट पर आम वाहनों की एंट्री बंद है. इसके अलावा राजधानी में धारा 144 लगाई गई है, जो 15 फरवरी तक लागू रहेगा. इस दौरान ड्रोन और हवाई चीजों पर बैन रहेगा.