भारत-चीन सीमा पर बर्फीले इलाकों में तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. बर्फ में खड़े जवानों का हौसला देखते ही बन रहा है. हाथों में तिरंगा लेकर जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. हिमवीरों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा वो जोश से भर गया. लोगों ने भी इस वीडियो पर कमेंट्स किए और हिमवीरों के इस हौसले को सलाम किया.
75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है देश
भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर प्रत्येक देशवासी देशभक्ति की भावना से सराबोर है. देशवासी एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं. हर जगत से जुड़ी नामचीन लोगों ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बधाई दी. 26 जनवरी 1950 को ही भारत का संविधान लागू हुआ था और हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.
Republic Day: छावनी में तब्दील हुई दिल्ली, सुरक्षा में जुटे हैं 70,000 सुरक्षाकर्मी