Republic day 2022: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में ऐसे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर न मार सके. राजपथ और उसके आसपास का इलाका न सिर्फ छावनी में तब्दील हो चुका है बल्कि तकनीक का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. मसलन- फेस रिकग्निशन सिस्टम (face recognition system). इस सिस्टम में पुलिस के पास 50 हजार संदिग्ध अपराधियों का डाटाबेस है जो इसकी जद में आते ही तुरंत सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस बार गणतंत्र दिवस की परेड को सुरक्षित रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनियों समेत करीब 30 हज़ार जवानों को तैनात किया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने अपने 27 हज़ार 723 जवान हैं. जिसमें कमांडो और शार्पशूटर शामिल हैं.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है.
ये भी पढ़ें: पहली बार कहां मनाई गई थी 26 जनवरी? जानें रोचक फैक्ट्स