क्रेडिट कार्ड रखने वालों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी सौगात दी है. आने वाले दिनों नें आप अपने क्रेडिट कॉर्ड को भी UPI से लिंक कर सकेंगे. RBI ने बुधवार को इसका ऐलान किया. जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआत रुपे (Rupay) क्रेडिट कार्ड से होगी. बता दें कि अभी UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है.
जल्द ही क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे. हालांकि RBI के इस नए ऐलान के बाद अभी यह साफ नहीं है कि क्रेडिट कार्ड लिंक कर किए UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कैसे लागू होगा. क्योंकि मौजूदा स्थिति में क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा MDR लगता है. ये 2 से 3 फीसदी के करीब है. ऐसे में इस पर स्पष्टता की जरूरत होगी कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए किए ट्रांजैक्शन पर बैंकों को MDR छोड़ना होगा.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें