महंगाई (inflation) से परेशान जनता के लिए राहत की खबर है. लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर (retail inflation) के आंकड़े में गिरावट आई है. मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही है जो फऱवरी में 6.44 फीसदी थी. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर (inflation rate) में भी गिरावट आई है. खाद्य महंगाई दर घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया है जो फऱवरी 2023 में 5.95 फीसदी रही थी.
सब्जियों की कीमतें 8.51% गिरीं
बता दें कि खुदरा महंगाई दर उन वस्तुओं और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को ट्रैक करता है जिन्हें परिवार अपने दैनिक उपभोग के लिए खरीदते हैं. अच्छी बात ये है कि मार्च महीने में जो महंगाई दर सामने आई है वह बीते 15 महीने में सबसे नीचे है. मार्च महीने में सब्जियों की कीमतों (prices of vegetables) में 8.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है.