Retail inflation: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में खुदरा महंगाई दर पिछले तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार को जारी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के मुताबिक जनवरी (Retail inflation in January) में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा आरबीआई द्वारा तय 6 फीसदी की दायरे से बाहर है.
इसके पहले दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72% थी. जनवरी महीने में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते महंगाई में इजाफा हुआ है. खाद्य महंगाई की बात करें तो यह 4.19 फीसदी से बढ़कर 5.94 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले, खुदरा महंगाई दर अक्टूबर महीने में 6.77 प्रतिशत पर थी.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से खुदरा महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया गया है.