जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार को आतंकी हमले का समाचार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने रिटायर्ड SSP मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी.
खबर है कि नमाज के दौरान आतंकियों ने रिटायर्ड SSP को निशाना बनाया. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है और आसपास के लोग डर के साए में जी रहे हैं.
मोहम्मद शफी की हत्या से उनके परिजनों में रोष है और वो आतंकियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कर रहे हैं.
वहीं घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.