यूपी में सीएम योगी (CM Yogi) के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मामा यानी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी अपराधियों के लिए बुलडोजर की मदद ले रहे हैं. मध्यप्रदेश के रीवा (Riva) सर्किट हाउस में नाबालिग से रेप करने के आरोपी बाबा सीताराम की मदद करने के आरोप में जेल गए अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के निर्माणधीन कांप्लेक्स के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चल गया.
कांप्लेक्स को ढहाने के लिए लाव लश्कर के साथ प्रशासन की टीम पहुंची और निर्माणाधीन कंपलेक्स को धराशायी करने की प्रक्रिया शुरू की. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. बता दें कि नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी सीताराम और विनोद पांडेय के घरों पर पहले ही प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था.