RHC Civil Judge Recruitment : राजस्थान उच्च न्यायालय (आरएचसी जोधपुर) ने सिविल जज परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 222 पदों पर ये भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता पूरी करते हैं वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई 2024 शाम 5 बजे तक है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आरएचसी जोधपुर की इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपए, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए तो वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है.
राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास 3 साल की बैचलर डिग्री एलएलबी में, साथ ही 5 साल का कोर्स भी होना आवश्यक है. इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी तथा राजस्थानी बोलिए एवं रीति रिवाज का गहन ज्ञान होना आवश्यक है.