स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हुए हादसे के बाद लोगों को मशहूर कारोबारी सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के साथ हुए हादसे की याद आ गई...लोग पूछ रहे हैं कि सायरस की तरह ही ऋषभ ने भी सीट बेल्ट (Seat belt) नहीं पहन रखी थी? इसके अलावा ये भी पूछा जा रहा है कि क्या दोनों हादसे एक जैसे थे?
दरअसल दोनों हादसे में काफी अंतर है. पंत के साथ हुए हादसे के दौरान गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रेलिंग तोड़ती हुई दूसरी तरफ चली गई और पलट गई जिसके बाद उसमें आग लगी.
वहीं, सायरस मिस्त्री वाले हादसे में गाड़ी एक्सप्रेसवे पर साइड वॉल (side wall on expressway) से टकराई थी और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. पंत ने यदि सीट बेल्ट नहीं पहनी होती तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार में उनका बचना बेहद मुश्किल होता.