Rishabh Pant: शुक्रवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) के साथ एक सड़क हादसा (road accident) हो गया. जिसमें पंत को काफी चोटें आई. इसी बीच खबरें ये भी आई कि ऋषभ पंत की कार के पूरी तरह जल जाने के बाद उनके पर्सनल समान को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चुरा लिया. जिसमें उनका सोने का ब्रेसलेट, चेन, नकदी आदि शामिल थे.
लेकिन इस पर अब उत्तराखंड पुलिस ने बयान दिया है और बताया है कि "सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत के सामान को लोगों द्वारा चोरी किए जाने की सूचना गलत है. SSP हरिद्वार ने इस पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का जो समान गाड़ी में मिला वो सब उनके परिजनों को लौटा दिया गया है. जिसमें कैश, उनका सोने का ब्रेसलेट, चेन और उनके कपड़े भी शामिल है. लोगों द्वारा उनका सामान चुराए जाने की खबर असत्य है. " वहीं पंत के फोन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.