ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के साथ मुक्त समझौते के लिए वो ब्रिटेन की सख्त प्रवास नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे. ब्रिटेन के इस फैसले से ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय वाले भारतीय छात्रों को झटका लगने की संभावना है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक के प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ऐसा मानते हैं कि ब्रिटेन में विदेशों से आने वालों की जो संख्या है, वो काफी ज्यादा है. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रवासन नीति, जिसमें स्टूडेंट वीजा भी शामिल है, उसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे.'
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए 12 दौर की बातचीत हो चुकी है. पिछली बातचीत 8-13 अगस्त को हुई थी.