British newspaper on Rishi Sunak's victory: भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को लेकर दुनियाभर में चर्चा है. खासकर भारत और ब्रिटेन में सुनक के सियासी सफर (Political journey) की खूब बातें हो रही हैं. पार्टी के भीतर हुए चुनाव में लिज ट्रस (liz truss) से मिली हार, सिर्फ 45 दिनों बाद ट्रस का इस्तीफा (Resignation) और फिर ब्रिटेन की कमान मिलने तक के सुनक के ऐतिहासिक सफर पर ब्रिटेन की मीडिया में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. ब्रिटेन के कई अखबारों ने सुनक की तारीफ की है, तो कुछ ने आलोचना करते हुए उन्हें बिना चुने गए प्रधानमंत्री कहा है.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में है भारतवंशियों की धमक...ऋषि सुनक ही नहीं ये नेता भी हैं लिस्ट में
ब्रिटेन के द गार्जियन अखबार ने फ्रंट पेज पर ऋषि सुनक की तस्वीर के साथ हेडलाइन छापी कि 'Unite or die – Sunak’s warning to Tory MPs' यानी टोरी सदस्यों को सुनक की चेतावनी- 'एकजुट हो जाओ या मरने के लिए तैयार रहो'. द टेलीग्राफ ने भी सुनक के एकजुटता वाले बयान पर ही हेडलाइन छापी.
डेली मेल ने ऋषि सुनक की फोटो के साथ हेडलाइन में लिखा 'A new dawn for Britain', मतलब, 'ब्रिटेन का एक नया युग' साथ ही सुनक को एशिया से जुड़ाव रखने वाले यंग और मॉडर्न प्रधानमंत्री बताया.
इसी तरह ब्रिटेन के 'द सन' अखबार ने हेडलाइन दिया 'The force is with you, Rishi' यानी पूरी ताकत आपके साथ हैं, ऋषि. अखबार ने इस हेडलाइन के साथ सुनक के हाथों में एक लाइटसेबर लिए तस्वीर छापी.
उधर, ब्रिटेन के एक और मशहूर न्यूज पेपर 'द मिरर' ने फ्रंट पेज पर ऋषि सुनक पर तीखी हेडलाइन दी. अखबार ने लिखा 'Who voted for you?' यानी आपको किसने वोट दिया?. साथ ही लिखा कि 'हमारे नए ( बिना चुने) प्रधानमंत्री.'
वहीं, स्कॉटलैंड बेस्ड 'डेली रिकॉर्ड' अखबार ने सुनक की आलोचना करते हुए हेडलाइन दी 'Death of democracy' यानी 'लोकतंत्र की मौत.' साथ ही लिखा कि कुछ सप्ताह पहले सुनक की खुद की पार्टी ने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया.