Dehradun-Ramjhula: पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते आम जीवन प्रभावित है. इस दौरान उत्तराखंड (Uttrakhand) के ऋषिकेश (Ramjhula) में मौजूद मशहूर राम झूले को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से यहां भारी वहानों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही एहतयात के तौर पर आम लोगों को भी झुले पर जाने से मना किया गया है.
बुल्लावाला पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त
वहीं सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद यहां भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. जिन्हें जानकी सेतु से आगे भेजा जा रहा है. मुनिकीरेती तथा स्वर्गआश्रम-लक्ष्मण झूला को जोड़ने के लिए अब एकमात्र जानकी सेतु ही विकल्प रह गया है.