आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना स्थित ED दफ्तर पहुंच चुके हैं. लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. एजेंसी ने उन्हें लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
इस दौरान ED दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. बता दें कि ईडी इस सिलसिले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी.
तेजस्वी यावद से मंगलवार को एजेंसी लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले सोमवार को लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है.