Road Accident in india : देश में हर घंटे करीब 18 लोगों की मौत सड़क हादसे (Road Accident) से होती है. ये जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी है. सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर साल 5 लाख एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है.
गडकरी ने आगे बताया कि प्रति दिन 1130 सड़क हादसे होते हैं, जिसमें 422 लोगों की मौत होती है. जबकि हर घंटे में औसतन 18 मौत होती है.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि कोविड से भी ज्यादा मौतें सड़क हादसे में होती है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है, और सरकार इस मामले पर गंभीरता से सोच रही है.
इससे पहले उन्होंने संसद में एक लिखित जवाब में बताया था कि भारत देश में औसतन हर घंटे 18 लोगों की मौत, रोड एक्सीडेंट की वजह होती है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से मिले डाटा के मुताबिक साल 2021 में देश में कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. संसद को दिए गए लिखित जवाब में नितिन गडकरी ने बताया कि देश में साल 2021 में 153972 लोगों ने सड़क दुर्घटना मामले में अपनी जान गंवा दी.
ये भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आया बयान, विपक्ष पर साधा निशाना
इसके अलावा इस लिखित जवाब में उन्होंने ये भी बताया कि सड़क हादसों के मामले में महाराष्ट्र 6ठें नंबर पर आता है और मृत्यु के आंकड़ों में महाराष्ट्र का नंबर तीसरे नंबर पर आता है. संसद में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार इन हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और दूसरे मीडिया के जरिए कई कैंपेन चलाए हैं.
सरकार ने उठाए ये कदम
इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑडिटर्स के लिए कई सर्टिफिकेशन कोर्स चलाए जा रहे हैं. फ्रंट सीट में बैठे शख्स के लिए एयरबैग को अनिवार्य कर दिया. इसके अलावा सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ओवर स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे कई बदलावों को अनिवार्य किया गया है.