गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं गंभीर रूप से घायल 8 साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है और तेज रफ्तार बस को इस हादसे की अहम वजह बताया जा रहा है. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार के अंदर फंस गए थे. जिसके बाद कार के गेट को काट कर फंसे हुए शवों को बाहर निकाला गया. शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे वाली स्कूली बस खाली थी और रॉन्ग साइड से आ रही थी. मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही कार की सीधी टक्कर रॉन्ग साइड से आ रही बस से हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि कार में सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था.
ये भी देखें: यूपी के सोनभद्र में दलित युवक को पहले पीटा फिर थूक चटवाया, देखिए लाइनमैन की करतूत