सीमा सड़क संगठन (BRO) ने चीन बॉर्डर के पास सड़क बनाकर नई कामयाबी हासिल की है. BRO ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर ऊपरी सुबनसिरी जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सीमा चौकी तक सड़क बना डाली है.इस साल 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास यांग्त्से में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा तनाव के बीच यह सड़क बनाई गई है.
BRO के अधिकारी ने कहा कि जिले में LAC से लगी सीमा चौकी माजा तक सड़क का निर्माण किया गया है. माजा सीमा चौकी पर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भीषण लड़ाई हुई थी.
अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने भी कामयाबी को सराहा
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, ‘माजा कनेक्टेड नाम की BRO परियोजना अरुणांक ने भक्ति और समर्पण के साथ मेहनत करते हुए आज 28 दिसंबर, 2022 को 03:30 बजे अरुणाचल प्रदेश में टीसीसी-माजा रोड पर उत्तरी सीमा के साथ एक रणनीतिक स्थान माजा से कनेक्टिविटी हासिल की.’’ BRO के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पी के एच सिंह ने भी इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी.
Aung San Suu Kyi News: म्यांमार में नोबेल विजेता नेता को 7 साल की सजा, अब जेल में कटेंगे पूरे 33 साल