देश के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल (Tihar jail) में गैंगवार (gang war) की खबर आयी है. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर टिल्लू पर प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और उसके साथियों ने हमला कर दिया. घायल अवस्था में उसे दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जेल अधिकारी ने इस गैंगवार की पुष्टि की है.
Russia-Ukraine war: दिसंबर से अब तक 20 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक यूक्रेन युद्ध में मारे गए- अमेरिका
बताया जा रहा है कि योगेश और दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. ये घटना सुबह 6.30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि शुरुआत में जेल प्रशासन ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी.
सूत्रों के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया तिहाड़ जेल से भी गैंग ऑपरेट कर रहा था. कुख्यात नीरज बवानिया, नवीन बाली, कौशल उसके सहयोगी थे. जितेन्द्र गोगी की हत्या उसने सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट परिसर में करवाई थी. उस वक्त वकील की वेश में दो हमलावरों ने जज के सामने ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियों की बारिश कर दी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड का आरोप टिल्लू पर लगा था हालांकि उस वक्त टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था. रोहिणी कोर्ट में जज के सामने की गई हत्या से सनसनी फैल गयी थी हालांकि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों शूटर को भी मार गिराया था.