Haryana News: हरियाणा के नूह में एक तेल के टैंकर और रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कार की जोरदार टक्कर (Accident) हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तुरंत ही इस लग्जरी कार में आग लग गई. और कार जलकर राख हो गई. हादसे में टैंकर ड्राइवर और उसके साथ बैठे शख्स की मौत हो गई.
22 अगस्त को हुए इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोल्स-रॉयस 200 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चल रही थी और उनके टैंकर के पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर साइड की ओर से पलट गया. उसके अंदर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना में महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को दिया जन्म
पुलिस के अनुसार, रॉल्स-रॉयस में तीन लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम ले जाया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस कार की अनुमानित कीमत 12 करोड़ 41 लाख के आसपास थी. पुलिस ने बताया कि रॉल्स-रॉयस 20 कारों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें लाल बत्ती लगी हुई थी और नीले सफारी सूट में सुरक्षाकर्मी थे.
सीसीटीवी फुटेज में अलीपुर में काफिले को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर राजस्थान की ओर बढ़ते हुए देखा गया है. बता दें कि 22 अगस्त को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के गुड़गांव-दौसा खंड पर ये दर्दनाक हादसा हुआ था.