राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ये फैसला दिया. बता दें कि शुक्रवार को स्पेशल CBI जज कावेरी बावेजा के समक्ष ED और सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकीलों ने दलीलें दीं. केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा कि किस आधार पर गिरफ्तारी की गई तो वहीं ED ने CM केजरीवाल को ही शराब घोटाले का सरगना बताते हुए 10 दिन की रिमांड की मांग की थी.