RPSC APO Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कुल 181 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल, 2024 है. बता दें इस भर्ती के लिए 40 साल की उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. सभी आवेदक को इस भर्ती के लिए अनिवार्य रूप से लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा भी 2 चरणों में होगी. राजस्थान असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मेंस परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.