RPSC Programmer Recruitment 2024: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए नोटफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 1 मार्च 2024 है.योग्यताइस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई, बीटेक या एमएससी की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही ये डिग्री इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में ली गई हो ये जरूरी है.
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का इस भर्ती में सेलेक्शन हो जाता हैं उन्हें मैट्रिक लेवल 12 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. इस हिसाब से महीने का वेतन 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक रहेगा.