अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं और उन्हें बदलवाने के लिए आप बैंक नहीं जा पा रहे थे तो अब आप टेंशन फ्री हो जाइए क्योंकि अब आपकी हेल्प Amazon Pay करेगा. दरअसल, Amazon Pay ने लोगों की मदद के लिए कैश लोड सिस्टम की शुरुआत की है जिसकी मदद से आप घर से ही 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकेंगे. यूजर्स को प्रति महीने 50,000 रुपये डिपॉजिट करने का ऑप्शन दिया गया है.
ये भी पढ़ें । Go First Flights: 25 जून तक फिर कैंसल हुईं गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स, जानें किस कारण लेना पड़ा फैसला
इस खास फीचर को यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन से कुछ सामान ऑर्डर करना होगा जो कैश लोड के लिए एलिजिबल हो. इसके बाद चेकआउट प्रोसेस के टाइम आपको 'Cash on delivery' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद जब डिलीवरी एजेंट आपके घर आए तो उसे बताना होगा कि आप Amazon Pay बैलेंस में मनी डिपॉजिट कराना चाहते हैं. इसके बाद जब आप एजेंट को पैसे देंगे तो वो हाथों-हाथ आपके अमेजन पे वॉलेट में दिए हुए पैसों को ट्रांसफर कर देगा. इस ट्राजेक्शन के बाद अब आप अपने अमेजन पे बैलेंस की जांच जरूर कर लें. अमेजन पे में आए हुए पैसों से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं या उन्हें अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.