RSS प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ चौक पर जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, "जो लोग देश और समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनसे निपटने की सख्त जरूरत है".
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहन भागवत ने कहा कि, "कमजोरों को क्रूरों से बचाना है तो हाथों में हथियार रखना जरूरी है". भागवत बोले कि, "राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जो भी तरीका जरूरी हो, उसे अपनाया जाना चाहिए".
भागवत ने कहा कि, "जिस तरह गरीबों की मदद के लिए पैसा दान किया जाता है उसी तरह से कमजोरों की रक्षा के लिए शक्ति का प्रयोग भी जरूरी है". भागवत ने इस दौरान अहिंसक, करुणावान, लचीलेपन और सुदृढ़ होने के महत्व पर भी खासा बल दिया.