RSS प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा कि देश किसी एक विचारधारा (Ideology) से नहीं चल सकता. मंगलवार को नागपुर (Nagpur) में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत बोले कि दुनिया के समृद्ध देशों के पास कई विचार और सिस्टम होते हैं.
वो बोले कि कोई एक विचारधारा या समूह देश को तोड़ नहीं सकते. संघ प्रमुख ने कहा कि राजा (KIng) का मतलब शासक नहीं बल्कि सेवक होता है. अब जमाना प्रजातंत्र का है इसलिए अब राजा नहीं रहे हैं.