RSS leader Dattatreya Hosabale: RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने गोमांस (beef) को लेकर बड़ा बयान दिया है. होसबोले ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने मजबूरी में गाय (cow) का मांस खाया होगा. लेकिन उनके लिए हम दरवाजा बंद नहीं कर सकते हैं. ऐसे लोगों की हम घर वापसी करा सकते हैं.
जयपुर में आयोजित दीन दयाल मेमोरियल लेक्चर (Deen Dayal Memorial Lecture) के दौरान RSS नेता ने कहा कि जिनके पूर्वज हिंदू (Hindu) हैं, वो हिंदू हैं. वे आज कौन सी पूजा पाठ कर रहे हैं, अभी वे क्या कर रहे हैं, यह हमारे विचार नहीं हैं. जो स्वयं को हिंदू मानता है, वो हिंदू हैं. आजतक में छपी खबर के मुताबिक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि देश में 600 से अधिक जनजातियां हैं. ये जनजातियां कहती हैं कि हम हिंदू नहीं हैं, हम अलग हैं. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी ताकतों (anti india forces) ने इन्हें भड़काने का काम किया है.