Chandigarh: चंडीगढ़ नगर निगम की सदन की बैठक में शुक्रवार को विवाद हो गया. दरअसल मेयर कुलदीप कुमार को बीजेपी पार्षद कंवरजीत सिंह राणा ने रोंदू कह दिया जिसपर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करते हुए कहा कि बीजेपी के पार्षद ने मेयर का अपमान किया है इसलिए उन्हें माफी मांगना चाहिए. मेयर ने कहा कि राणा अपने शब्द को वापस लें लेकिन राणा ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद मेयर कुलदीप कुमार ने पार्षद कंवरजीत सिंह राणा और मनोज सोनकर को सस्पेंड कर दिया और मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर कर दिया