प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. योगी सरकार पर निशाने साधते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यूपी में बीजेपी की सरकार कानून के तहत नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है."
आगे ओवैसी ने कहा कि ये एक 'कोल्ड-ब्लडेड' हत्या थी. घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है. उन्होने कहा कि इस हत्या में यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए और एक कमेटी का गठन होना चाहिए.