रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने बड़ा बयान दिया है. रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस 'भारत और चीन को दोस्त बनाना चाहता है'. भारत (India) और चीन (China) के विदेश मंत्री इस साल त्रिपक्षीय समूह की बैठक के लिए मिलेंगे. रायसीना डायलॉग (Raisina Dailogue) में पूछे गए सवालों के जवाब में लावरोव ने कहा कि हम कभी किसी के खिलाफ दोस्त नहीं बनाते हैं. हमारे चीन के साथ अच्छे संबंध हैं, भारत के साथ भी अच्छे संबंध हैं.
वहीं सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा. रूसी मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों के नेताओं ने यूक्रेन मुद्दा उठाया है, लेकिन क्या उन्होंने पहले कभी इराक, लीबिया और अफगानिस्तान पर बात की.
यहां भी क्लिक करें: New Zealand Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.9