रूस और यूक्रेन के बीच जारी भयानक जंग से भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) चलाकर छात्रों को स्वदेश ला रहे है. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में चल रही गोलियों की चपेट में आकर भारतीय छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh return India) घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के बेड से घायल अवस्था में भारत सरकार (Indian government) से वतन वापसी की गुहार लगाई थी. अब हरजोत सिंह 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारत लौट रहे हैं. इसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने दी है.
कीव में गोली लगने के बाद भारतीय छात्र हरजोत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका दिया एक बयान भी चर्चा का विषय बना था. हरोजत भारतीय दूतावास (Indian Embassy) से नाखुश नजर आए थे. लेकिन अब उन्हें 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारत लाया जा रहा है. बता दें कि रविवार ही हंगरी (Hungary) से 'ऑपरेशन गंगा' (operation ganga rescue flights) की आखिरी उड़ान है.