यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्र से editorji ने बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. यूक्रेन में फंसे हैं बिहार के रहने वाले रोशन कुमार साहू इवानो फ्रेंकिविस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Ivano-Frankivsk National Medical University) के स्टूडेंट हैं. रोशन कुमार साहू ने बताया कि यहां रात को एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ था और रात को सायरन बजते हैं. बकौल रोशन उन्हें अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें । Russia ukraine war: धमाकों से दहला यूक्रेन, रूसी सैनिकों ने अब मैटरनिटी होम को किया तबाह...वीडियो वायरल