रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) को सात दिन हो चुके हैं. इस बीच, खारकीव( Kharkiv) में संकट गहराता जा रहा है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ताजा एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे तुरंत खारकीव छोड़ दें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरदिंम बागची(Arindam bagchi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहली एडवाइजरी के बाद 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं. इसमें से कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था.
वहीं, 4 केबिनेट मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंचकर भारतीय छात्रों से मुलाकात की. उधर, पोलेंड-यूक्रेन सीमा पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बुडोमिर्ज में भारतीय छात्रों के साथ मुलाकात की. उन्होंने पोलैंड के एक होटल में छात्रों से बात की और कहा कि पोलैंड के लोग आपकी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं.
केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हैं. सिंधिया यहां यूक्रेन से पहुंच रहे भारतीय छात्रों को पूरी सहायता मुहैया करा रहे हैं. बुखारेस्ट में सिंधिया एक घायल छात्रा को हाथ पकड़कर विमान की सीट तक लाते हुए नजर आए. छात्रा सृष्टि के पैर में चोट है जिसके कारण सिंधिया उसकी मदद करते नजर आए. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बुडापेस्ट में छात्रों से बातचीत करते नजर आए. हरदीप पुरी को हंगरी की जिम्मेदारी दी गई है.