Air India Rescue Operation: यूक्रेन-रूस (Russia) में चल रही जंग से हालात तनावपूर्ण है. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने नई एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. नई एडवाजरी के मुताबिक वहां फंसे लोगों को बॉर्डर एरिया में ना जाने की सख्त हिदायत दी गई है. MEA ने ट्वीट कर कहा है कि सभी भारतीय नागरिक बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना न जाएं.
बता दें कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने का काम अब शुरू हो गया है. रोमानिया और हंगरी के रास्ते से इन सभी को देश वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन में हो रही गोलाबारी के बीच छात्रों समेत काफी संख्या में भारतीय नागरिकों ने रोमानिया और हंगरी में प्रवेश कर लिया है. शनिवार को एयर इंडिया (Air india) के दो विमान यूक्रेन की सीमा से सटे रोमानिया भेजे जाएंगे, जहां से ये भारतीय नागरिकों को लेकर वापस आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के दो विमान शनिवार रात 2 बजे रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट के लिए रवाना होंगे. यह यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 12 घंटे की दूरी पर है. भारतीय दूतावास की टीम बुकारेस्ट में पहुंच चुकी है और यूक्रेन से वहां आने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों की देश वापसी की तैयारियां कर रही है.