यूक्रेन (Ukraine) में हर रोज हालात मुश्किल होते जा रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में गोली लगने से भारतीय छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh) घायल हो गए. यूक्रेन में मौत को छूकर आए हरजोत सिंह ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा- मैं जीना चाहता हूं... मुझे बचा लो. हरजोत सिंह की हालत स्थिर है और वो फिलहाल ख़तरे से बाहर है.
उन्होंने बताया कि 'मैं कीव से वोक्जाना (voxana) के लिए निकला था. वहां से मुझे ट्रेन पकड़नी थी. इसी दौरान गोली लगी. कौन फायर कर रहे थे, इसका पता नहीं चला. मैं सड़क पर ही गिर गया. थोड़ी सी आंख खुलती थी फिर बंद हो जाती थी. मेरी आंख खुली तो मैं अस्पताल में था. एक गोली मेरे घुटने में लगी थी. दूसरी गोली साइड से छुते हुए मेरे सीने में चली गई थी.